देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज राज्य में कोरोना के 2127 मामले सामने आए हैं । जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। लगातार बढ़ते कोरोना के मामले फिर से डराने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 354304 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में मिल रहे हैं।
बता दें कि आज उत्तराखंड में कोरोना के (2127) मामले सामने आये है। जिसमे देहरादून में 991, हरिद्वार में 259, पौड़ी में 48, उतरकाशी में 13, टिहरी में 35, बागेश्वर में 04, नैनीताल में 451, अलमोड़ा में 43 पिथौरागढ़ में 30, उधमसिंह नगर में 189, रुद्रप्रयाग में 13, चंपावत में 26, चमोली में 25 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई है। इसके साथ ही अब राज्य में 6603 केस एक्टिव है।