टिहरी में CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कसा तंज, जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को डूबा रहे दोनों भाई-बहन

Uttarakhand Assembly Election 2022: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई टिहरी पहुंच गए हैं। यहां सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों से एक बार फिर कमल को वोट देने की अपील की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीधे तौर पर कहा कि देशभर में कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और जहां नहीं डूब रहा है वहां पर डूबा ने दोनों भाई बहन पहुंच जा रहे हैं किशोर उपाध्याय को लेकर योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा कि किशोर उपाध्याय एक भले नेता है और मैंने इन्हें 15 साल पहले कहा था कि आप गलत पार्टी में हैं और भाजपा में आई है वहां पर आप को पूरा सम्मान दिया जाएगा और आज किशोर उपाध्याय टिहरी से प्रत्याशी हैं इसकी मुझे  ख़ुशी  हैं

नई टिहरी में भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जहां पार्टी नहीं डूबी वहां भाई-बहन कांग्रेस को डूबाने में लगे हुए हैं। इसके बाद कोटद्वार में भी उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और भाजपा के प्रत्याशियों को कमल के सामने वाला बटन दबाकर जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि असुरक्षा के कारण 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के लोग और व्यापारी पलायन करने को मजबूर थे, जब यूपी में भाजपा की सरकार बनी माफियाओं व गुंडों की परिसंपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर उनका सफाया हो गया। उत्तर प्रदेश अब देश का सबसे सुरक्षित राज्य बन गया। अब कांवड़ यात्रा चलती है और माफिया कहीं नजर नहीं आते हैं। यूपी में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार बननी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *