रुड़की: शहर के निकटवर्ती रामपुर गांव में एक युवक की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुर में रविवार रात गन्ने के खेत में एक युवक का गला कटा शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान आशु (18 वर्ष), पुत्र इसरार निवासी रामपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आशु ऋषिकेश में रहकर फर्नीचर का काम करता था और रविवार को वह अपने घर लौटा था। देर रात वह किसी काम से घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। जब परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला। रातभर उसकी तलाश के बाद अगली सुबह खेत में उसका शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि आशु की गला रेतकर हत्या की गई है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार दोपहर रामपुर कब्रिस्तान में आशु को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दर्दनाक वारदात से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दे।