देहरादून: उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। एक के बाद एक बड़ी गिरफ्तारियां की जा रही है। भर्तियों को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर तीथा प्रहार किया है। गोदियाल सोमवार को शहीद स्मारक के सामने बारिश पर कांग्रेसियों संग मौन उपवास पर बैठे।
गोदियाल ने कहा कि भर्तियों में घोटाला हुआ है और इसकी सीबीआई जांच सिटिंग जज की निगरानी में हो। इस दौरान गोदियाल ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को सरकार नौकरी के लिए आवेदन करने से तक इसलिए मना कर दिया क्योंकि अगर वो अपनी काबिलियत से नौकरी पा भी जाती तो लोग कहते कि ये गणेश गोदियाल की बेटी है और नौकरी पाने में शक करते। UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक 28 आरोपितों की गिरफ्तार की जा चुकी है। और भी कई आरोपित एसटीएफ की रडार पर हैं।