Himachal Pradesh Election 2022: BJP ने 62 उम्मीदवारों का किया ऐलान

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 62 नाम घोषित किए गए हैं। मंगलवार देर शाम को दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की की मीटिंग हुई, जिसमें अमित शाह, जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर मंथन हुआ।

सीएम जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस यहां से पहले ही चेतराम ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जिसके बाद अब बीजेपी ने भी सीएम जयराम ठाकुर के नाम का औपचारिक एलान किया। बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। सीएम जयराम ठाकुर के अलावा बीजेपी ने अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया है, वहीं कांगड़ा से पवन काजल को उम्मीदवार बनाया गया है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सिंगल फेज में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है। बता दें कि हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी को खत्म हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। इनमें 20 सीटें आरक्षित हैं। 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं। 2017 में भाजपा ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। चुनाव में भाजपा 44, तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी। एक सीट पर सीपीआई एम और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *