नैनीताल: उत्तराखंड में नैनीताल के एक प्रतिष्ठित होटल की दीवार पर एक युवा गुलदार काफी देर तक किसी का इंतजार करता नजर आया। नैनीताल में मल्लीताल के अयारपाटा के जंगलों से लगे एक बड़े होटल की बाउंड्री वाल के ऊपर एक गुलदार चढ़ गया। बाउंड्री के एक तरफ आम सड़क और दूसरी तरफ होटल की पार्किंग है। दीवार के दोनों तरफ सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं, जिनमें एक से दो वर्ष की मादा गुलदार के सुंदर वीडियो रात 12 बजकर 55 मिनट में कैद हो गए हैं।मादा गुलदार बीती एक अप्रैल की रात लगभग एक बजे सड़क मार्ग से घूमते हुए होटल की दीवार पर चढ़ गयी। काफी देर तक दीवार पर बैठे रहने के बाद वो किसी चीज का पीछा करते हुए दीवार से कूदी और एकाएक मन बदलते हुए हवा में ही वापस दीवार पर चढ़ गई।
होटल प्रबंधक डूंगर सिंह जीना से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने घने जंगल से लगे इस क्षेत्र में बार्किंग डियर और जंगल फॉक्स समेत कई जानवर देख लिए है। उन्होंने कहा कि वन्यजीव और आम लोगों की सुरक्षा के लिए नाईट विजन सी.सी.टी.वी.कैमरे लगाए जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि वो रात के अंधेरे में अकेले नहीं निकलें, क्योंकि उन्होंने कई बार इस क्षेत्र में गुलदार देख लिया है ।