देहरादून: राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। हरिद्वार और देहरादून में तेज तूफान से धूल मिट्टी और कूड़ा शहर की सड़कों में पसरा रहा। लोगों को वाहनों में आवाजाही करना में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से सोमवार को बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया था। इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम वैज्ञानिकों ने सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ ही बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई थी।
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा।