देहरादून: उत्तराखंड में जहां मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। वहीं पहाड़ों पर भारी बारिश का अलर्ट देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग और मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के द्वारा दिनांक 14 सितम्बर,को जारी पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक 15.09.2022 को उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है. बारिश के अलर्ट के चलते पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद अन्तर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत 15.09.2022 को जनपद पिथौरागढ़ और चम्पावत में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए हैं आदेश में समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक कल गुरुवार 15 सितम्बर को पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चम्पावत जिले में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किये गए है। जिसमें रुद्रप्रयाग जिले में 15 और 16 सितम्बर को स्कूलों में अवकाश रहेगा।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आदेश जारी किया – जिसमें लिखा गया है कि, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 15.09.2022 को जनपद पिथौरागढ़ में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए हैं आदेश में समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
वहीं रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी किया– जिसमें लिखा गया है कि, मौसम केंद्र देहरादून द्वारा 15, 16 और 17 सितम्बर को उत्तराखंड राज्य के कुमांऊ एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के कतिपय जनपदों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
जारी चेतावनी को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिले में 15 और 16 सितम्बर को 1 से 12 कक्षा तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। लिहाजा 15 और 16 सितम्बर को रुद्रप्रयाग जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे। नीचे देखें तीनों जिले के आदेश-
Uttarakhand | Schools closed in Champawat, Pithoragarh, Rudraprayag & Chamoli districts, due to the heavy rain alert by IMD. An orange & red alert issued in different districts on Sept 17. A yellow alert issued for Tehri Garhwal, Bageshwar, Pauri Garhwal on 18 September.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022