स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य, वित्त और कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

  • लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे व फार्मासिस्ट पदों के पुनर्गठन पर हुई अहम चर्चा

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास पर स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग और कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अहम प्रशासनिक और तकनीकी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे संवर्ग और फार्मासिस्ट पदों के पुनर्गठन को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया गया। इसके साथ ही निदेशक स्तर पर चिकित्साधिकारी ग्रेड-1 की विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई, ताकि लंबित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जा सके।

बैठक में राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवा की निविदा प्रक्रिया को लेकर भी आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपातकालीन सेवाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता में किसी भी तरह की कमी न हो।

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को जनहित को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *