प्रयागराज: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के यमुनोत्री और गंगोत्री से बीजेपी को खदेड़कर भगा दिया गया है और अब यूपी से खदेड़कर भगाने की बारी है। रावत ने कहा कि यूपी समेत जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, जनता ने उन्हें वहां से भी खदेड़ देगी।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां प्रयागराज की जनता से कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील करने आया हूं। देश की आजादी की लड़ाई में प्रयागराज का महत्वपूर्ण योगदान है। कांग्रेस की पांचवीं पीढ़ी उत्तर प्रदेश को नेतृत्व देने के लिए आप के बीच में है। इस दौरान उन्होंने भाजपा और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘समाजवाद’ के नाम पर असामाजिक कार्य किए गए। एक खास पार्टी के लोग अब विलासिता में जी रहे थे जबकि आम लोग पीड़ित थे।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा और कहा कि हार के बाद उन्हें कुटिया बनाने के लिए उत्तराखंड में जमीन दे देंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की हार होगी। सीएम पद के लिए दावेदारी जताने में जुटे हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा।
उन्होंने यूपी में भी बीजेपी की हार का दावा करते हुए सीएम योगी पर कटाक्ष किया। हरीश रावत ने कहा कि हम सीएम योगी को चुनाव हारने के बाद उत्तराखंड में कुटिया बनाने के लिए जगह दे देंगे। यहां आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूल निवासी उत्तराखंड के हैं। उनका जन्म पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। उनका असली नाम अजय बिष्ट है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश में डिजिटल सदस्यता अभियान तेजी से चलाएगी। अभियान को 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा।