उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वन मंत्री हरक सिंह रावत से फोन पर बात करते हुए कहा कि “आपदा में सांप और नेवला भी साथ आ जाते हैं।”
हरीश रावत ने हरक सिंह रावत से रामनगर के वन क्षेत्रों में आपदा प्रभावित इलाकों को विस्थापित करने को लेकर बात की है। साथ ही वनमंत्री हरक सिंह रावत से मांग की है की वो स्थलीय निरीक्षण कर यहां रहने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान करें।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया के सामने बयान देते हुए हरीश रावत की किसी भी बात पर टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया था। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चरणों में नतमस्तक होने की भी बात कही थी और हरीश रावत से माफी मांग ली थी।