हरिद्वार: हरिद्वार में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। मेला क्षेत्र को 8 जोन और 48 सेक्टर में विभाजित कर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
सोमवार को हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्नान पर्व की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था
- मेला क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी और यातायात प्लान को लागू किया गया है।
- आज रात से भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री होगी।
- ठंड को ध्यान में रखते हुए हर की पौड़ी पर एंबुलेंस की तैनाती की गई है।
- सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। साथ ही स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।