- प्रदेश सरकार कराएगी मासूम बेटियों के पिता का इलाज…
- मुख्यमंत्री धामी ने दिखाया बड़ा दिल-सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ…
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो मासूम बेटियों द्वारा चन्दा मांगने की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद संज्ञान लिया है। उन्होंने खुद पोस्ट किया है और सम्बंधित मामले में अधिकारी को उचित निर्देश दिए हैं ताकि उपचार हो सके। “हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियों द्वारा चंदा मांगने की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए प्राप्त हुई थी। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज़ श्री गोपाल शर्मा जी के इलाज हेतु उचित इंतज़ाम किए जा रहे हैं व उपचार में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए स्वास्थ्य सचिव को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं।
सीएम के इन कदम के बाद सोशल मीडिया में लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे है। सीएम ने जिलाधिकारी नैनीताल को तुरंत मदद के निर्देश दिए थे। डीएम के आदेश पर उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड के माध्यम से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की त्वरित मदद पहुंचाई।
सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा है कि, ‘हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियों द्वारा चंदा मांगने की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए प्राप्त हुई थी। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज़ गोपाल शर्मा जी के इलाज हेतु उचित इंतज़ाम किए जा रहे हैं व उपचार में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए स्वास्थ्य सचिव को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं। दिल्ली में तैनात एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर को भी सफदरजंग अस्पताल में जाकर वहां तैनात चिकित्सकों से वार्ता कर, मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वो श्री गोपाल शर्मा जी को शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ बनाएं। पिता के ठीक होने तक परिजन चाहें तो बच्चों को चिल्ड्रन विलेज में रख सकते हैं। यहां बच्चों की उचित देखभाल की जाएगी व उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।’
हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियों द्वारा चंदा मांगने की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए प्राप्त हुई थी। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज़ श्री गोपाल शर्मा जी के इलाज हेतु उचित इंतज़ाम किए जा रहे हैं व उपचार में कोई दिक्कत ना आए, pic.twitter.com/HczOH6dTvs
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 17, 2022