अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे को सुदृढ़ करने का काम अब जल्दी शुरू होने वाला है। इस काम का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हाई की मरम्मत के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। इस प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय को भेज दिया गया है।
अक्टूबर में हुई मूसलधार बारिश के बाद कोसी व उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे को भारी नुकसान पहुंचाया था। रातीघाट, दोपांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, चमडियां, जौरासी, नावली क्षेत्र में हाईवे कई दिनों तक बंद था। इन जगहों पर हाईवे को दुरुस्त करने के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर एनएच प्रशासन ने केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय दिल्ली भेजा है। अपर सहायक अभियंता जेएस बोरा के अनुसार जल्द बजट को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। बजट मिलते ही दोपांखी, भोर्या बैड समेत अन्य स्थानों पर सुधारीकरण तथा सुरक्षात्मक कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।