खेत में मिला गुलदार का शावक, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

बाजपुर: ठोटूपुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गन्ने के खेत में गुलदार का शावक देखने को मिला। शावक को देखते ही गन्ने की कटाई कर रहे लोग मौके से भाग गए।

किसानों ने गुलदार के शावक मिलने की सूचना वन विभाग की टीम को दी| सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग के वन बीट अधिकारी भुवन मैनाली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जहां वन विभाग की टीम ने कड़ी निगरानी के बीच गुलदार के शावक को गन्ने के खेत में छोड़ दिया है।

गुलदार के शावक होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई | जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन बीट अधिकारी भुवन मैनाली ने बताया कि खेत में मिला गुलजार का शावक 2 दिन का प्रतीत हो रहा है और गुलदार के शावक को उसकी मां के पास भेजने के लिए गन्ने के खेत में छोड़ा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि गुलदार के शावक की मां नहीं पहुंची तो उसे रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *