Tehri Garhwal: अचानक बोलेरो के सामने आया गुलदार, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। कल देर रात एक बोलेरो वाहन के आगे अचानक एक गुलदार आ धमका। जिसके चलते चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन समेत खाई में जा गिरा। वाहन में कुल तीन लोग सवार थे जिनमें सभी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को देर रात करीब 1.25 बजे जौनपुर ब्लॉक के अलमस के पास बोलेरो वाहन के सामने अचानक गुलदार आ गया। इस कारण बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार तीन लोग घायल हो गये।

वाहन गिरने पर थत्यूड़ पुलिस राहत बचाव उपरकरण लेकर रेस्क्यू के लिये पहुंची। घटनास्थल पर सड़क से लगभग 60-70 मीटर नीचे खाई में वाहन संख्या यूके07 टीए 6145 महिन्द्रा (बोलेरो) गिरा हुआ था। गाड़ी में कुल तीन व्यक्ति सवार थे, जो कि घायल थे। तीनों घायलो को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया।

वाहन चालक पपेन्द्र भण्डारी पुत्र चन्दन भण्डारी उम्र 32 वर्ष व गूड्डू भण्डारी पुत्र मदन भण्डारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रौतू की बैली को हल्की चोट आयी थी। जिनको 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड़, जबकि तीसरे ग्रामीण भाग सिंह पुत्र सते सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रौतू की बैली को चोट नहीं आई थी।

दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर मसूरी अस्पताल रैफर कर दिया गया। चालक पपेन्द्र ने बताया गया कि वह मैंडखाल से अपने घर रौतू की बैली आ रहे थे कि अचानक सड़क पर गुलदार आ जाने के कारण उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *