हल्द्वानी: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच यहां सीमांत जनपद हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आ रही है यहां जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। घटना से जहां मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में दहशत एवं आक्रोश व्याप्त है।
मंगलवार की सुबह भदयूनी गांव निवासी धनुली देवी उम्र 60 वर्ष अपनी बहू लीला के साथ घर के पास के ही जंगल में घास लेने गई थी। बहू पेड़ पर चढकर नीचे पत्ते तोड़कर फेंक रही थी, जिन्हें धनूली देवी इकट्ठा कर रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने धनुली पर हमला कर दिया और घसीट कर ले जाने लगा।
बहू के शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डेढ सौ मीटर के दायरे में सर्च अभियान चलाकर शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।