टिहरी: उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं यही वजह है कि आए दिन पहाड़ के किसी न किसी कोने में जंगली जानवरों का कोई न कोई शिकार हो रहा है। पिछले दो-तीन सालों में पर्वतीय इलाकों में बाग और गुलदार ने दर्जनों लोगों को अपना निवाला बनाया है
भिलंगना ब्लॉक के बाल गंगा क्षेत्र में अन्तर्गत रविवार की रात गुलदार ने 13 साल के एक किशोर को निवाला बना लिया। देर रात दो बजे किशोर का शव जंगल से बरामद किया गया।
रविवार देर शाम मयकोट गांव में दोस्तों के सात खेलने के बाद घर लौट रहे 13 साल के अरनव चंद पुत्र रणवीर चंद ग्राम मयकोट निवासी को गुलदार उठा कर ले गया।
रात को जब अरनव घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। अंधेरा होने के कारण वन विभाग व राजस्व विभाग के संयुक्त सर्च ऑप्रेशन के बाद देर रात दो बजे किशोर का शव जंगल से बरामद किया गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं गांव में दहशत व्याप्त है।