- लीजेंड्स का मैच देखने स्टेडियम में उमड़ी दर्शकों की भीड़
- सचिन, पठान, युवराज के बल्ले से बरसे रन
- इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रनों से हराया
देहरादून: देहरादून के रायपुर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत गुरुवार को इंडिया और इंग्लैंड लीजेंड के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। मौसम साफ होने के चलते शाम को मैच होने में कोई दिक्कत नहीं आई। देर तक दर्शक मैदान में पहुंचते रहे।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज देखने पहुंचे। उन्होंने स्टेडियम पंहुचकर इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स मैच का आनंद लिया। इससे पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और देवभूमि में सभी का स्वागत किया।
बुधवार को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच बारिश से धुले मैच को भी गुरुवार को दोबारा करवाने के प्रयास किया गया। दिन में धूप खिलने के बाद आयोजकों में भी मैच कराने को लेकर उत्साह था। गुरुवार के मैच के टिकट लेने वाले दर्शकों को तत्काल मैच शुरू होने को लेकर मैसेज और ई-मेल डाला गया।
इंडिया लीजेंड्स ने अपने 15 ओवरों में 170/5 के विशाल स्कोर के साथ समाप्त किया। जीत के लिए 171 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 15 ओवर में 06 विकेट खोकर 130 रन बना सकी। मुकाबला में इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रनों से हरा दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज के दौर में रोड सेफ्टी से सम्बन्धित नियमों का पालन करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन इस दिशा में जन जागरूकता का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का यह आयोजन उत्तराखण्ड में खेलों को बढ़ावा देने तथा उत्तराखण्ड को पहचान दिलाने में मददगार होंगे। इस दौरान खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार आदि भी उपस्थित थे।