गोपेश्वर: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भले ही उत्तराखंड में सब कुछ खोल दिया है लेकिन संक्रमण को रोकना अपने आप में ही एक बड़ी चुनौती है। चमोली के गोपेश्वर में स्थित एक स्कूल के अंदर छात्र में कोरोना संकमण की पुष्टि हुई है। स्कूल में बच्चे के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बच्चे को आइसोलेट कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य बच्चों की जांच कर रही है। गोपेश्वर के सुबोध विद्या मंदिर में हाल ही में छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए गए थे जिसमें एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विद्यालय में मास्क और अन्य जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग संक्रमित छात्र के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रहा है और विभाग की टीम स्कूल में मौजूद अन्य बच्चों की जांच कर रही है।