देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। हाईस्कूल में 77.74 व इंटर में 82.63 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। हाईस्कूल का रिजल्ट इस साल 77.47 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 प्रतिशत रहा। बालिकाओं ने बालकों से करीब 14 फीसदी ज्यादा 84.06 प्रतिशत सफलता हासिल की है।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार जिले की रिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। बताया जा रहा है कि हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। प्रदेशभर में 1333 केंद्रों में परीक्षा हुई थी। मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक चला था। इसके लिए प्रदेशभर में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। कापियां जांचने के कार्य में छह हजार शिक्षक लगे थे। उन्होंने कहा कि साल 2021 में पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पास किया गया था।
विद्यालयी परिषद की सचिव ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम तैयार किया गया। आज रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं परिषद के सभापति व निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. आरके कुंवर की उपस्थिति में बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे (Uttarakhand Board UBSE Class 10th & 12th Result 2022) इन वेबसाइट्स से चेक किए जा सकेंगे। इनका पता है – (ubse.uk.gov.in) और (uaresults.nic.in)