तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस विमान हादसे में 11 लोगों की मौत की दुःखद खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे। जिस में से अभी तक 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की हालत गंभरी बताई जा रही है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे,यहां उन्होंने बिपिन रावत की बेटी से मुलाकात की है। इस विमान हादसे के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के स्वास्थ्य को लेकर पूरे देश में पूजा-अर्चना की जा रही है।
उत्तराखंड में देव मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि एयरफोर्स का विमान एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके परिवार के कुछ लोग भी सवार थे।
इस हेलीकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे। इसमें सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार,लांव नायक विवेक कुमार,लांस नायक बी.साई तेजा व हवलदार सतपाल मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनरल बिपिन रावत को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया है, सीडीएस 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं।