देहरादून: पूर्व न्यायिक अधिकारी गिरधर सिंह धर्मशक्तू को उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया गया है।
राज्य पाल ने उनको तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग के सदस्य का पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। नवनियुक्त मानवाधिकार आयोग के सदस्य वर्तमान में पुलिस सेवा प्राधिकरण में बतौर सदस्य कार्यरत हैं। पुलिस सेवा प्राधिकरण में नियुक्ति से पहले वह जिला जज के पद से रिटायर हुए थे। गिरधर सिंह धर्मशक्तू 30 अप्रैल 1992 में बतौर मुुंसिफ बहराइच उत्तर प्रदेश में नियुक्त हुए थे।
इसके बाद विभिन्न जनपदों में सिविल जज, न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तराखंड, लोक सेवा आयोग में अपर सचिव न्याय, जिला रूद्रप्रयाग में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला उत्तरकाशी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पौड़ी में जिला न्यायाधीश, जिला देहरादून में कुटुम्ब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश, जनपद हरिद्वार में श्रम न्यायालय में पीठासीन अधिकार के पद पर कार्यरत रह चुके हैं ।