देहरादून: पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी प्रदेश की नयी मुख्य सूचना आयुक्त होंगी। 31 मार्च को मुख्य सचिव की कुर्सी से विदाई लेने के बाद उन्हें धामी सरकार ने नयी जिम्मेदारी दी है।
शनिवार 5 अप्रैल को सचिव विनोद कुमार सुमन की।ओर से नियुक्ति आदेश जारी किए गए। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल तीन वर्ष रहेगा।
हाल ही में पूर्व आईपीएस दिलीप सिंह कुंवर को सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी।अधिसूचना
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 15 की उपधारा (3) के अन्तर्गत प्राप्त शक्तियों के अधीन श्री राज्यपाल, श्रीमती राधा रतूड़ी को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर सहर्ष नियुक्त करते हैं।
2-यह नियुक्ति अधिनियम की धारा 15 की उपधारा (6) के अधीन श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।
3-यह नियुक्ति उपरोक्त अधिनियम की धारा 16 की उपधारा (1) एवं कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार की यथा संशोधित अधिसूचना दिनांक 24 अक्टूबर, 2019 के प्रस्तर-12 के अनुरूप श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष की अवधि के लिए या पैंसठ वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, इनमें से जो भी पूर्वत्तर हो, के लिए होगी।
4-राज्य मुख्य सूचना आयुक्त को संदेय वेतन और भत्ते एवं सेवा के अन्य निर्बन्धन और शर्ते कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार की यथा संशोधित अधिसूचना दिनांक 24 अक्टूबर, 2019 के अधीन होगी।