प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम हटाए जाने पर धरने पर बैठा परिवार

थराली: चमली जिले के थराली विकासखंड के कशवीनगर गांव के एक गरीब परिवार ने प्रधामनंत्री आवास योजना से नाम हटाये जाने के विरोध में गुरूवार को घरना देते हुए मामले की जांच की मांग की। साथ ही परिवार ने अधिकारियों पर एवं ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये है।

दरसल थराली के कसबीनगर ग्राम सभा में बलवंत राम की धर्मपत्नी खिमुली देवी का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में आवास के लिए नाम आया था। लेकिन उसके बाद फिर अचानक से नई सूची जारी हुई और बलवंत राम की पत्नी को पात्र से अपात्र बना दिया गया, बलवंत राम ध्याडी मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रहे हैं। बलवंत राम का परिवार BPL कार्ड धारक हैं, लेकिन गौशाला से लेकर मकान के लिए कई बार आवेदन करने के बाद कभी नाम आता है तो कभी काट दिया जाता है ऐसे में तंग आकर बलवंत राम अब अपने बच्चों और नाती पोतों के साथ ब्लॉक मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *