UP पुलिस की फायरिंग में ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत, कई पुलिसकर्मी झड़प में घायल, लोगों में आक्रोश  

काशीपुर: उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर क्षेत्र में उत्तरप्रदेश की पुलिस के दबिश देने आने पर भारी बवाल हो गया।

पुलिस और ग्रामीणों की भिड़ंत में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई। जबकि उत्तर प्रदेश के कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मृतका की पहचान गुरप्रीत कौर के रूप में हुई है। इस दुखद हादसे से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी तनाव का माहौल है। जिसको देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

बता दें कि उत्तरप्रदेश पुलिस और जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज़ भुल्लर के परिवार के बीच नोक झोंक शुरू हो गई । यह नोक झोंक इतनी बड़ गई की दोनो पक्षों के बीच में इस नोक झोंक के कारण फायरिंग शुरू हो गई। प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस की एसओजी टीम एक खनन माफिया जफर पर दबिश देने के लिए यहां पहुंची थी, इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई और ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत हो गई। कुछ पुलिसवालों को भी गोली लगी है, वहीं बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस के एसओजी के कुछ जवानों को गांव वालों ने बंधक बना लिया था, जिन्हें बाद में उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया गया था।

ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। देर रात को पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद सड़क पर लगा जाम हटा दिया गया, वहीं इस मामले पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस के ऊपर हत्या और दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उधर दूसरी ओर इस घटना में ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरूप्रीत की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने कुंडा थाने के सामने फोर लेन पर जाम लगा दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण द्वारा मामले में एसओजी टीम के सभी आरोपितों को गिरफ्तारी करने की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *