देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी में धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी का शुक्रिया अदा किया। भारतीय पेट्रोलियम के स्थापना दिवस समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरीश ने उनके लिए सीट छोड़ने की पेशकश की है और तमाम विधायक इस बात को कह रहे हैं। लेकिन उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है, इसका फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा। ये बयान सीएम धामी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (सीएसआईआर आईआईपी) देहरादून के 63वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए दिया।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (सीएसआईआर आईआईपी) देहरादून का आज 63वां स्थापना दिवस है। संस्थान के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीएम धामी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएसआईआर आईआईपी की तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्था का उत्तराखंड के विकास में बहुत योगदान रहा है। कोरोना काल में इस संस्था ने सरकार की काफी मदद की थी। इस संस्था की मदद से कई हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लॉट लगाए गए थे। सीएम ने सीएसआईआर आईआईपी से अनुरोध किया है कि वे सीमांत जिलों में 10 ब्लॉक को गोद लें और वहां बुनियादी सुविधा विकसित करें।
मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जो जांच के आदेश दिए गए हैं, उन्होंने साफ किया है कि घोटालों और अनियमितताओं को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट है, जिसकी हर स्तर पर जांच कराई जाएगी।