हल्द्वानी: हल्द्वानी में नशे में धुत युवतियों ने जमकर हंगामा काटा जिसके बाद इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की। नशेड़ी युवतियां यहीं नही रुके, इसके बाद सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे का शीशा तोड़ दिया। हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बनभुलपुरा पुलिस को तहरीर देते हुए ताज मस्जिद, नई बस्ती, बनभूलपुरा निवासी मो. सलीम ने बताया कि रविवार रात मोहल्ले में एक कार तेज गति से आई और सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। इस दौरान कार सवार एक युवक व तीन युवतियां नशे में धुत थे। इसके बाद उन्होंने कार से उतरकर गालीगलौज शुरू कर दी। इसके बाद धमकी देकर चली गईं। इसके कुछ देर बाद युवतियों के साथ दो अन्य महिलाएं भी आईं और हंगामा किया। एक युवती ने ई-रिक्शा के शीशे को हाथ मारकर तोड़ दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया युवतियां नशे में थीं। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।