पौड़ी: प्रदेश के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पौड़ी के सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि बारिश के कारण हुई आपदा से हुए नुकसान का जायजा ले लिया गया है और आपदा के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें तुरंत मुआवजा भी दे दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि जिन लोगों की कृषि अथवा पशुपालन के क्षेत्र में नुकसान हुआ है उन्हें भी तत्काल मुआवजा दिया जाए ।
जनपद की सभी सड़कों को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है जिन स्थानों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में खोला गया इन मार्गों को आवाजाही के लिए बेहतर बनाने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही 7 नवंबर तक जनपद की सभी सड़कों के सुधारीकरण के साथ ही बेहतर बनाने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।