कोटद्वार: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान सेवा समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह कोटद्वार में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उच्च शिक्षा तथा सामाजिक गतिविधियों में अनुकरणीय कार्य करने हेतु डॉ. अनुराग शर्मा जी को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी का प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।डॉ. अनुराग शर्मा जी के साथ साथ अनुकरणीय कार्य कर रहे 16 अन्य शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया ।
शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमति ऋतु भूषण खंडूड़ी जी विधान सभा अध्यक्ष तथा विधायक कोटद्वार, महंत श्री दलीप रावत जी विधायक लैंडसडौन, श्री शैलेन्द्र सिंह रावत जी मेयर कोटद्वार, श्री अजय कुमार,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह बिष्ट गढ़वाली जी, श्री राज गौरव नौटियाल जी, श्री बिरेंद्र रावत जी,श्री सुनील रावत जी, श्री मोहन भंडारी जी, श्री विनोद कंडवाल जी, श्री रमेश चंद शर्मा जी, श्री शांतनु रावत जी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।