देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बंद कर दिए गए। इस पवित्र अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। समारोह के दौरान अंतिम अरदास की गई, जिसके साथ ही तीर्थ स्थल के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
साथ ही, हेमकुंड साहिब के समीप स्थित लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी आज बंद कर दिए गए। इस वर्ष, हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। कपाट बंद होने के बाद, तीर्थ स्थल शीतकाल में बर्फ से ढक जाता है और अगले वर्ष पुनः कपाट खुलने तक यहाँ धार्मिक गतिविधियाँ स्थगित रहती हैं।
यह अवसर भक्तों के लिए अत्यंत भावनात्मक था, क्योंकि उन्होंने गुरुद्वारे में अंतिम अरदास के साथ अपने विश्वास को प्रकट किया। हेमकुंड साहिब के कपाट हर वर्ष सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं और वसंत के आगमन के साथ फिर से खोले जाते हैं, जब तीर्थयात्रा का सीजन पुनः आरंभ होता है।