IND vs SL , Asia Cup 2022: एशिया कप के सुपर-4 राउंड का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हारने के बाद ‘करो या मरो’ के ‘सुपर फोर’ मुकाबले में भारत के सामने श्रीलंकाई चुनौती होगी। रोहित शर्मा को यहां अपने गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी जबकि उन्हें ज्यादा प्रयोग से भी बचना होगा। चोटिल रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास गेंदबाजी विभाग में खिलाने के लिए ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं। श्रीलंका की टीम सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान को शिकस्त दे चुकी है। ऐसे में भारत के सामने जीत की राह इतनी आसान नहीं होगी।
मुकाबला 6 सितंबर यानी मंगलवार को शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत ने अपने पिछले तीनों मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले हैं। इन तीन मैचों में भारत को दो में जीत और एक में हार मिली है। महामुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा। इसके साथ ही जहां भी DD फ्री डिश कनेक्शन है, वहां डीडी स्पोर्ट्स पर यह मुकाबला लाइव देखा जा सकता है
भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका पर हमेशा हावी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं। इनमें 17 मैचों में भारत को जीत मिली है. वहीं, 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में गए हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत को श्रीलंका से सतर्क रहना होगा क्योंकि एक और हार उसे फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुनातिलका, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा , जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पाथिराना, नुवानिंदु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल।