रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में जहां मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। वहीं पहाड़ों पर भारी बारिश का अलर्ट देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र सहित कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी किया है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए है। साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा समस्त कार्मिक अपने संस्थानों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।
गुरूवार को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र की छुट्टी रहेगी वहीं, समस्त कार्मिक अपने संस्थानों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निर्वहन करेंगे। वहीं केदारनाथ धाम की यात्रा पर तैनात पुलिसकर्मियों और एसटीआरएफ की टीम को भी अलर्ट किया गया है।