देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदा प्रभावित गांव फुलेत एवं चमरौली के ग्रामीणों से किया गया वादा निभाते हुए सितंबर माह का खाद्यान्न हेली से भिजवाया।
कुछ दिन पूर्व डीएम सविन बंसल 12 किलोमीटर पैदल चलकर फुलेत और चमरौली पहुँचे थे। उस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि सितंबर माह का खाद्यान्न अब तक नहीं पहुँचा। डीएम ने तत्काल वादा किया था कि मुख्यालय पहुँचते ही राशन भेजा जाएगा और प्रभावित क्षेत्र में स्पेशल तहसीलदार तैनात रहेंगे।आज प्रातः डीएम के निर्देश पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह ने हेली के माध्यम से खाद्यान्न आपूर्ति शुरू की। वहीं, मौके पर तैनात स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह ने खाद्यान्न प्राप्त कर ग्रामीणों में वितरण कराया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।