Uttarakhand: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, हुए यह महत्वपूर्ण फैसले

देहरादून: आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में 18 प्रस्ताव आए थे। जिसमें से 16 प्रस्ताव पर मुहर लगी है। धामी कैबिनेट में आज यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा नहीं हुई ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC को लेकर कहा कि अभी सरकार की ओर से ड्राफ्ट का अध्ययन जारी है। अगली कैबिनेट में यूसीसी लाया जाएगा। सीएम ने कहा आगामी छह फरवरी को एक और कैबिनेट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूसीसी ड्राफ्ट को मंजूरी दी जाएगी। उसके बाद ही बिल को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

नीचे जानिए कैबिनेट के फैसले-

  • कैबिनेट ने लगाई उत्तराखंड फिल्म नीति पर मुहर
  • पर्वतीय क्षेत्रों में सिनेमा हॉल खोलने के लिए दी जाएगी 25 लाख रुपए की धनराशि
  • विशेष श्रेणी के स्कूलों में रिटायर्ड अध्यापकों को रखने की दी अनुमति
  • कैबिनेट ने दी उत्तराखंड घुड़सवार पुलिस सेवा संशोधन नियमावली 2024 को मंजूरी
  • स्थानीय फसल प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गतकलस्टर में समूहों के माध्यम से परंपरागत फसलों के सत्यापित बीज का उत्पादन एवं वितरण के संबंध में
  • उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक वर्गीय सेवा नियमावली 2007 में संसोधन
  • चंपावत जिले के पाटी तहसील को नगर पंचायत बनाए जाने का निर्णय
  • नगर पालिका खटीमा के सीमा विस्तार का निर्णय
  • ग्रामीण पेयजल योजना संचालन एवं रख रखाव नियमावली 2024 को मंजूरी-
  • उत्तराखण्ड ऑन डिमांड ठेका गाडी द्वारा परिवहन संसोधन नियमावली
  • मंडी परिषद की निर्धारित लागत सीमा में बढ़ोतरी को मंजूरी
  • सहसपुर स्किल हब में 5 सेक्टर की ट्रेनिंग को मंजूरी बाजपुर आईटीआई बनेगा सेंटर आफ एक्सीलेंस
  • उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का 22 व प्रतिवेदन सदन में रखने को मंजूरी
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 2018-19 से 2022-23 तक के प्रतिवेदन सदन में रखने को मंजूरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *