देहरादून: आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम (अप्रैल, 2023) के सफलपूर्वक क्रियान्वयन हेतु राज्य समन्वय समिति की बैठक डा0 सरोज नैथानी, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में दिनांक 20.03.2023 को राज्य समन्वय समिति की बैठक की गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, स्वास्थ्य निदेषालय में आयोजित बैठक में डा0 नैथानी ने अवगत कराया कि राज्य में अब तक हम राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तेरह चरणों का सफल आयोजन कर चुके हैं। पिछले चरण अप्रैल 2022 में 1-19 वर्ष के लगभग 34.27 लाख बच्चों को कृमिनाशक की दवा खिलाई गई थी। अब हमारा लक्ष्य है कि हम राज्य के षत प्रतिषत बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर उनको कृमि मुक्त करें तथा स्वस्थ्य उत्तराखण्ड़ के निर्माण में एक और कदम आगे बढ़ें।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के साथ विचार विमर्ष करने के उपरांत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की तिथि सहित महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17 अप्रैल, 2023 एवं माॅप-अप दिवस का आयोजन दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को राज्य के सभी 13 जिलों में किया जायेगा।
राश्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम-अप्रैल 2023 के दौरान राज्य के सभी लक्षित 1-19 वर्श आयु वर्ग के 38.36 लाख बच्चों को आॅतों के कीड़े मारने की दवा अल्बेंडाजाॅल प्रषिक्षित शिक्षकों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा खिलायी जायेगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं माॅप-अप दिवस के दौरान जिलों के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों (सरकारी व निजी), मदरसों, तकनीकी एवं उच्च षिक्षण संस्थानों, केन्द्रीय व नवोदय विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा। इसके तहत 1-19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोर/किषोरियों को निर्धारित खुराक के अनुसार एल्बेण्डाजोल टैबलेट खिलायी जायेगी।
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नवोदय विद्यालय समिति, उत्तराखंड मदरसा बोर्ड, स्वच्छ भारत मिशन (एस0बी0एम0), आउटरीच ब्यूरो, सहित प्रभारी अधिकारी आषा कार्यक्रम, आर0के0एस0के0/आर0बी0एस0के0 तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), स्वास्थ्य निदेषालय व एवीडेंस एक्षन से संबन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।