रूड़की: रुड़की के लंढौरा क्षेत्र के गाधारोणा गांव में चार दिन पहले लिए गए 86 लोगों के सैंपलों की एलाइजा जांच में 19 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक ही गांव में एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को डेंगू होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
रविवार को रिपोर्ट आते ही आनन-फानन विभाग ने गांव में आशाओं की टीम भेजी। साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है। वहीं जिला मलेरिया अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि बुखार की शिकायत पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं। यह सामान्य वायरल, डेंगू, मलेरिया और कोविड भी हो सकता है। ऐसे में बिना डॉक्टर के परामर्श के दवा लेना नुकसानदायक हो सकता है।