देहरादून: देहरादून डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है। अब पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए थाने अथवा पुलिस कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसके तहत अब व्हाट्सएप अर्जी पर भी पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिल सकेगी।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने पुलिस वेलफेयर के तहत नई व्यवस्था की शुरुआत की है। डीजीपी ने सभी जिले के प्रभारियों और सेनानायकों को इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा श्रेणी से संरक्षित महानुभावों की सुरक्षा में नियुक्त शैडो/गनर को अब छुट्टी पर जाने से पहले अपने शस्त्र को जमा करने नहीं जाना पड़ेगा अपने नियुक्ति जनपद, नजदीकी थाने या पुलिस लाइन में शस्त्र जमा कर जा सकेंगे छुट्टी।