देहरादून: दीपम सेठ उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बन गए हैं। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने कार्यभार संभाल लिया हैं। पद संभालने के बाद उन्होंने उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता उत्तराखंड में अपराध को कम करना, ड्रग फ्री अभियान में तेजी लाना और सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों की सुरक्षा सबसे ज्यादा अहम होगी।
बीते साल 30 नवंबर को आईपीएस अभिनव कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। अब दीपम सेठ स्थायी डीजीपी के तौर पर कार्य करेंगे।
कौन हैं दीपम सेठ ?
दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के 1995 बैच के IPS अधिकारी हैं
2019 से वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे
प्रतिनियुक्ति पूरी हुए बिना उनको वापस बुलाया गया
वर्तमान में वह उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं
दीपम सेठ ने उत्तराखंड के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार की जगह ली
पहले यूपी, उत्तराखंड में अहम भूमिकाओं में काम कर चुके हैं
इन पदों पर भी रहे दीपम सेठ
दीपम सेठ अविभाजित यूपी में गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल सुपरीटेंडेंट ऑफ़ पुलिस के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। वह आगरा के नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।