हरिद्वार: सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज यानि शनिवार को हरिद्वार के वीआईपी घाट पर पूरे विधि विधान और सैनिक सम्मान के साथ विसर्जित कर दी गईं। जनरल रावत की दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने नम आंखों के साथ माता-पिता की अस्थियों को विसर्जित किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए घाट पर पहुंचे। लोगों को घाट के बाहर ही रोक दिया गया। मीडिया कर्मियों के लिए भी बाहर ही कवरेज की व्यवस्था की गई थी। अंदर केवल जनरल बिपिन रावत के स्वजन और सेना के अधिकारी ही गए।
सीडीएस को अंतिम विदाई देने पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शोक संवेदना व्यक्त करते कहा कि अभी हाल ही नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर उनसे मुलाकात हुई थी। उनसे उत्तराखंड और देश की सुरक्षा आदि मसलों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी। उनका विशेष लगाव उत्तराखंड से था।