देहरादून: उत्तराखंड राज्य में कई महीनों के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़ने लगे हैं। तो वहीं, शुक्रवार को प्रदेश भर से 88 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी शुक्रवार को प्रदेश भर में 88 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून जिले में हैं। साथ ही आज एक व्यक्ति की भी कोरोना से मौत हुई।
सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में 48 मामले दर्ज किये गये हैं। इसके बाद ऊधमसिंह नगर में 11, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 8, अल्मोड़ा में 5, पौड़ी में 3, चम्पावत में 2 और चमोली, बागेश्वर जिले में एक- एक मामले सामने आये हैं। आंकड़ो से साफ जाहिर हो रहा है कि आने वाले नये साल में प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। जिस तरह से अन्य प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की तिसरी लहर शुरू हो गई है तो अब ऐसे संकेत भी नजर आ रहे हैं कि उत्तराखंड में भी तिसरी लहर आ सकती है। जिस तरह से नये साल के जश्न मानने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड में आये है, उन से कहीं ऐसा न हो कि उत्तराखंड में मामले अचानक हैरान करने वाले सामने न आयें।