खटीमा: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सितारगंज में एक प्राइवेट स्कूल के 55 छात्र और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
इस खबर के आते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए छात्रों के घरों में ही आइसोलेट कर दिया है। इसके साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की भी सूची बनाई जा रही हैं।
बता दें इस से पहले स्कूल में एक दिन पहले ही 155 बच्चों की जांच कराई गई थी। वहीं एक अन्य निजी विद्यालय के प्रबंधक भी संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में कोरोना के 1413 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तीन लाख पचास हजार को पार कर गई है। मरने वालों का आंकड़ा 7424 हो गया है।