उत्तराखंड के इस नर्सिंग कॉलेजों में फूटा कोरोना बम,  93 छात्र-छात्राएं मिले पॉजिटिव

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। जहां एक निजी पाल नर्सिंग कॉलेज की 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पॉजिटिव पाए गए सभी छात्र छात्राओं को होम आइसोलेशन किया गया है।

हल्द्वानी में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। आज निजी कॉलेज में 93 छात्र छात्राओं के संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिजन काफी डरे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों पर पूरी नज़र रख रहा है। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही कोरोना रोकथाम के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। बता दें कि दो दिनों के भीतर हल्द्वानी में 182 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने टेस्टिंग में तेजी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *