देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आज बीते 24 घंटे के भीतर 630 मामले सामने आए हैं। जबकि तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। अल्मोड़ा में 18 , बागेश्वर में 1 , चमोली में 5 , चंपावत में 8 , देहरादून में 268 , हरिद्वार में 119 , नैनीताल में 85, पौड़ी गढ़वाल में 72 , पिथौरागढ़ में 4 , रूद्रप्रयाग में 0 , टिहरी गढ़वाल में 4 , उधम सिंह नगर में 35 , उत्तरकाशी में 11 मामले सामने आए हैं।जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का में आंकड़ा 347098 तक पहुंच गया है । वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7423 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है ।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है। मैदानी जिलों के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। आज बुधवार से भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। कोई भी जिला कोरोना से अछूता नही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 630 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के 1425 एक्टिव केस रह गए हैं। जबकि आज 128 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।