सहकारी बैंक घोटाले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, इस मंत्री का मांगा इस्तीफा…

देहरादून: उत्तराखंड में सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सोमवार को यहां सचिवालय के बाहर धरना दिया और सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत से त्यागपत्र देने की मांग की। सोमवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सचिवालय के बाहर धरना दिया और इस मामले में स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की। गणेश गोदियाल के साथ धरना स्थल पर नए नवेले प्रदेश अध्यक्ष करण महारा पूर्व विधायक मनोज रावत और संगठन महामंत्री मथुरादास जोशी और प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी शामिल रहें। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के इस्तिफे की भी मांग की गई। गणेश गोदियाल ने कहा कि सहकारिता विभाग में पिछले 5 सालों से तमाम भ्रष्टाचार हुए हैं। इन भ्रष्टाचारों के चलते आज योग्य और काबिल लोगों को अपनी नौकरियों से वंचित होना पड़ रहा है। इनकी जगह ऐसे लोगों को नौकरियों से नवाजा गया जो सत्ता में बैठे लोगों के चहेते थे।

बता दें  सहकारिता विभाग डॉक्टर धन सिंह रावत के पास है। बीजेपी की पिछली सरकारी में भी धन सिंह रावत ही सहकारिता मंत्री थे। सहकारिता विभाग में ये भर्तियां धन सिंह रावत के उसी कार्यकाल की हैं।सहकारिता विभाग हमेशा से बदनाम रहा है। इस विभाग पर सबसे ज्यादा मनमानी के आरोप लगते रहे हैं। सरकार जिस भी पार्टी की रही हो, सहकारिता विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप हमेशा लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *