देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड जूनियर अभियंता (JE) के बाद अब ने उत्तराखंड सहायक अभियंता (AE) की भर्ती परीक्षा भी रद्द कर दी है। अब तक आयोग की ओर से इस परीक्षा समेत तीन परीक्षा रद्द हो चुकी है। इस परीक्षा में हरिद्वार पुलिस ने 9 नकलचियों की पुष्टि की है। इसके बाद आयोग ने मंगलवार को परीक्षा रद्द कर दी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित उत्तराखंड संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 में नकल का मामला सामने आया था। मामले की जांच करने पर 9 अभ्यर्थियों के खिलाफ नकल करने के साक्ष्य मिले। जिसके बाद आयोग ने उत्तराखंड संयुक्त राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021 में नकल करने वाले 9 अभ्यर्थियों को 5 साल तक परीक्षा देने पर रोक लगाई है। साथ ही उत्तराखंड संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया है।
इस भर्ती से आवास विभाग में AE के 15, ग्रामीण निर्माण विभाग में 25, सिंचाई विभाग में 47, लघु सिंचाई विभाग के आठ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 21, ऊर्जा विभाग के दो और लोक निर्माण विभाग के 43 पदों पर भर्ती की जानी थी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, हरिद्वार एसएसपी एसएसपी अजय सिंह की ओर से आयोग कार्यालय को एक सूची उपलब्ध कराई गई है। जिसके बाद सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह भी निर्णय लिया गया कि इन सभी अभ्यर्थियों को अगले 5 सालों तक आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित रखा जाएगा। ऐसे में ये 9 नकलची अब किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।
आयोग की ओर से परीक्षा का नवीन विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। आयोग की यह परीक्षा 13, 14, 16, 17 और 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पेपर लीक व नकल के कारण अब तक कई भर्ती परीक्षाएं निरस्त की जा चुकी हैं। जिसमें जेई, लेखपाल परीक्षा, पीसीएस मुख्य परीक्षा, वन आरक्षी और सहायक लेखाकार परीक्षा शामिल है।