देहरादून: उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। मैदानी क्षेत्रों में रात और सुबह के समय घने कोहरे का प्रकोप जारी है। वहीं दिन के समय सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी छूट रही है।
प्रदेश के कुछ जिलों में कोहरा और पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से सूखी ठंड लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रही हैं।मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं है।अगले चार दिनों तक प्रदेशभर में शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी।शुक्रवार को भी मैदान से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक कोल्ड डे का असर रहा। यह प्रदेश में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 6 डिग्री लुढक कर 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में 16 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही इन जिलों में सर्द हवाएं चलने के आसार भी हैं।