ऊधमसिंह नगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऊधमसिंह नगर में ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री इससे पहले मंगलवार को कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं उसके बाद हल्द्वानी और उधम सिंह नगर के तमाम इलाकों में मुख्यमंत्री द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री खटीमा भी पहुंचे वही अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर में ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मृतक आश्रितों को चार लाख मुआवजा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा में जान गंवाने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा भी की। सीएम ने डीएम को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि पीड़ितों के साथ ही उत्तराखंड आए यात्रियों को हर संभव सहयोग और सहायता दी जाए। आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ एवं आपदा से सम्बंधित सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।