देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो चुकी है इस बार परीक्षा में कुल 2 लाख 10 हजार 354 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। शिक्षा विभाग ने नकल विहीन परीक्षा का लक्ष्य रखा है इस के लिए परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. बोर्ड परीक्षा 16 मार्च तक चलेंगी।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आज से प्रारंभ हो रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी प्यारे विद्यार्थी सकारात्मक सोच रखते हुए बिना किसी मानसिक दबाव के पूर्ण मनोयोग एवं आत्मविश्वास के साथ अपनी परीक्षा दें।
सभी अभिभावकों से भी मेरा आग्रह है कि बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान करने में सहयोग करें।