मसूरी: मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चल रहे तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन के समापन सत्र में आज देर सायं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक सरदार पटेल भवन सभागार में पहुँचे और अन्य अधिकारियों के मध्य बैठकर एक श्रोता के रूप में विचारों को सुनने लगे।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभागार में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठकर पूरी गंभीरता के साथ प्रस्तुतिकरण को देखने के साथ ही अधिकारियों के विचारों और सुझावों को सुना।
बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) मसूरी में सशक्त उत्तराखंड @25 चिंतन शिविर चल रहा है। आज चिंतन शिविर का दूसरा दिन है। इस दौरान पर्यटन, नागरिक उड्डयन, पब्लिक फाइनेंस पॉलिसी एंड मैनेजमेंट विषयों पर का प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही सत्र के दौरान सभी अधिकारियों को चार टीमों में बांटकर ग्रुप डिस्कशन और राइट अप एक्टिविटी का आयोजन भी किया गया। वहीं, कई मुद्दों पर गहनता से चर्चा भी की गई।